हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, 9 दिन से था लापता - शिमला में क्राइम की खबरें

शिमला के बालूगंज थाना पुलिस ने ढांढा गांव के पास नालटू नाला के जंगल से एक युवक शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की हत्या की गई है, या जगली जालवर ने उसे मौत के घाट उतारा है फिर युवक ने खुदकुशी है. (Dead body found in Forest in shimla)

Dead body of youth found in suspicious condition in forest
जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

By

Published : Apr 21, 2023, 4:47 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में पिछले नौ दिनों से लापता चल रहे एक युवक का शव जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और धड़ से सिर अलग पड़ा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढांढा गांव के पास नालटू नाला के जंगल से शव बरामद हुआ है. बालूगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक की सुनियोजित तरीके से हत्या हुई है या फिर जंगली जानवर ने उसे अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा पुलिस यह भी जांच करने में जुटी है कि कहीं यह आत्महत्या का मामला तो नहीं है.

मृतक की शिनाख्त देवांशु (उम्र- 20 वर्ष) पुत्र पप्पू वर्मा के रूप में हुई है. वह टूटू से सटे ढांढा गांव का रहने वाला था. वह शहर में निजी बस में कंडक्टर का काम कर रहा था. देवांशु के परिजनों ने 12 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को नालटू के जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया.

बालूगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर सिर गर्दन से अलग था. सिर के हिस्से में मांस नहीं था और शरीर गला सड़ा हुआ पाया गया. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का जायजा लिया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:ऊना के पीर निगाह में 2 दुकानदारों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details