हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में सेफ्टी टैंक में युवक का शव मिलने के मामले की जांंच से परिजन नाखुश, झाकड़ी थाने का किया घेराव

शिमला जिले के रामपुर में बिजली बिल काटने गए युवक का शव सेफ्टी टैंक में मिलने के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच से परिजन नाखुश हैं. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. ऐसे में पुलिस को हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच करनी चाहिए. (Dead body of youth found in safety tank in Rampur)

Dead body of youth found in safety tank in Rampur
Dead body of youth found in safety tank in Rampur

By

Published : Mar 15, 2023, 5:25 PM IST

रामपुर:उपमंडल रामपुर के झाकड़ी थाने के तहत डोबी (कोटी) में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक से 34 वर्षीय युवक का शव बरामद होने का मामला गरमा गया है. परिजनों ने जहां पहले खनेरी अस्पताल में धरना दिया वहीं, अब परिजन झाकड़ी थाने के घेराव पर बैठ गए हैं. परिजनों ने आशंका जताई है कि जिन परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है उससे साफ है की युवक की हत्या हुई है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: वहीं, परिजनों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी अभी तक ना तो उनके पंचायत प्रतिनिधि उनसे मिलने आए और ना ही इस दुख की घड़ी में स्थानीय विधायक ने कोई हस्तक्षेप किया. बताते चलें कि बीते रविवार शाम डोबी-कोटि क्षेत्र में निर्माणाधीन एक सेफ्टी टैंक में एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक 34 वर्षीय गंगाराम, पुत्र स्वर्गीय छोटू राम, गांव जलीड़, डाकघर गौरा, तहसील, रामपुर में बिजली बिल काटने का कार्य करता था.

पुलिस जांच से नाखुश हैं परिजन, की ये मांग: हालांकि पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन परिजन अभी भी इस कार्रवाई से नाखुश दिख रहे हैं. परिजनों का कहना है कि चेहरे पर चोटों के निशान के साथ जिन संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है उससे साफ है कि युवक को मार कर सेफ्टी टैंक में फेंका गया है. परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि इस मामले कि छानबीन हत्या की दृष्टि से की जाए और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ये भी पढ़ें:दूषित पानी की समस्या को लेकर DC ऊना से मिले किसान, पंजाब के उद्योग को बताया कृषि कारोबार के लिए रोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details