हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

समरहिल के जंगल मे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Mobile phone call detail will be explored

समरहिल रेलवे ट्रैक के समीप जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शव की शिनख्त नहीं हो पाई है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी.

समरहिल के जंगल मे पेड़ से लटका मिला युवक का शव.

By

Published : Nov 22, 2019, 9:56 PM IST

शिमला: जिला शिमला के समरहिल रेलवे ट्रैक के समीप जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव की शिनख्त नहीं हो पाई है. कुछ स्थानीय लोग जंगल से गुजर रहे थे और उन्होंने शव को पेड़ से लटके हुए देखा. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

शव पूरी तरह से सड़ चुका था. ऐसे में इसकी शिनाखत करना मुश्किल हो गया है. पुलिस को मौके से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है, जिससे इसकी पहचान हो पाए. युवक की उम्र 25 से 30 साल के आसपास लग रही है. पुलिस को कोई नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
प्राथमिक जांच में मौत का कारण आत्महत्या ही लग रहा हा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. पुलिस 174 के तहत कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा. पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है.

पुलिस को बरामद हुआ मोबाइल फोन
पुलिस को मृत युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है. मोबाइल फोन से ही पुलिस को युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लग सकता है. पुलिस मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगालेगी और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजेगी.
डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पुलिस को एक शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी युवक की शिनाखत नहीं हो पाई है. मौत के कारणों का पुलिस पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details