हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शोघी में लापता व्यक्ति का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस - पनोग जंगल

शिमला के शोघी से बीते तीन दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का शव पुलिस ने शोघी के पनोग जंगल से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है.

एस.पी  शिमला ओमापति जंवाल

By

Published : Oct 15, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:21 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला को शोघी से बीते तीन दिन पहले लापता हुए ठेकेदार की हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार शाम के समय ठेकेदार का शव पुलिस ने शोघी के पनोग जंगल से बरामद किया है. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में खौफ फैल गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 50 वर्षीय जयराम स्थाई निवासी मोतिहारी बिहार के तौर पर हुई है. जयराम शिमला सहित कई जगहों पर ठेकेदारी का काम किया करता था. मृतक जयराम बीते 12 अक्तूबर को शोघी से अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद रविवार को मजदूरों ने बालुगंज थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. लापता होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुद्धा व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी. वहीं, सोमवार को स्थानीय लोगों ने जंगल में एक शव को पड़े हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

वीडियो.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आई.जी.एम.सी. भेज दिया है . पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर में चोटों के निशान मिले हैं और घटना स्थल पर खून भी मिला है. पुलिस की शुरुआती जांच में ठेकेदार की हत्या की आंशका बताई जा रही है.

बता दें कि पुलिस और एफ.एस.एल. टीम ने जंगल में मौके पर जाकर सोमवार देर रात तक हत्या के सबूत जुटाए. पुलिस ने जंगल के चप्पे चप्पे को खंगाला है. जहां-जहां पर खून के धब्बे के आधार पर छानबीन शुरु कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस को हत्या के काफी सबूत हाथ लगे हैं, जिसका पुलिस जल्द ही खुलासा करेंगी.

एस.पी शिमला ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बालुगंज थाना के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जंवाल ने कहा कि पुलिस व्यक्ति की हत्या के बारे में पता लगाने के लिए गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details