शिमला: राजधानी के उपनगर छोटा शिमला के अंतर्गत नोल्स बूड़ में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान संतन नंद 35 कोलकता निवासी के रूप में हुई है.
छोटा शिमला में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - हिमुडा कॉलोनी नोल्स बूड़
राजधानी शिमला के उपनगर छोटा शिमला में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएसमी भेज दिया गया है.
![छोटा शिमला में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4982848-thumbnail-3x2-shimla.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटा शिमला के समीप हिमुडा कॉलोनी नोल्स बूड़ में एक व्यक्ति मृत पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है. बता दें कि आइजीएमसी में चिकित्सकों ने शव को शव गृह में रख दिया है.
आईजीएसमी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टी की है. डॉ. जनक के अनुसार गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद ही व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.