हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संकमोचन के नाले में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - shimla news

शिमला के संकट मोचन इलाके में एक व्यक्ति का शव नाले में पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Dead body of a boy found  in Sakomochan forest
फोटो

By

Published : Jul 22, 2020, 9:48 PM IST

शिमला: राजधानी के संकट मोचन इलाके के पास एक व्यक्ति का शव नाले में पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक शव क्षत-विक्षत हालत में संकट मोचन के समीप किसी नाले से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक नेपाली मूल का है. जिसकी जिसकी पहचान यम लाल उम्र करीब बीस साल के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक शहर के कच्ची घाटी में रहता था.

बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है, या फिर हत्या का. वहीं, एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! कांगड़ा और चंबा जिला के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details