हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में कोर्ट परिसर के पास 18 साल के युवक का मिला शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - crime news shimla

उपमंडल ठियोग के कोर्ट परिसर से आगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नजदीक एक 18 साल के युवक का शव मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

unidentified body
unidentified body

By

Published : Aug 9, 2020, 9:23 PM IST

ठियोग/शिमला: उपमंडल ठियोग के कोर्ट परिसर से आगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नजदीक एक 18 साल के युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है.

पुलिस को इसकी सूचना सुबह के समय मिली जिसके बाद मौके पर गई पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को लेकर पुलिस सिविल अस्पताल ठियोग पहुंची. वहां से शव को आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

वीडियो

मृतक की पहचान 18 वर्षीय शुभम उर्फ काका के रूप में हुई है. जिसके पिता का नाम सवर्गीय राजू धर्मीयक निवासी पालू, डाकखाना घुण्ड तहसील ठियोग है. बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डीएसपी कुलबिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें:कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details