ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद डीएसपी ठियोग कुलविन्दर सिंह मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि यह मामला ठियोग के सैंज बाजार का है. स्थानीय लोगों ने जब एक व्यक्ति को बाजार में गिरा हुआ देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को मृत पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया. पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.