रामपुर: रामपुर पुलिस थाना अंतर्गत झाकड़ी के समीप नाले में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है. मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
रामपुर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - पुलिस
रामपुर पुलिस थाना अंतर्गत झाकड़ी के समीप नाले में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है
रामपुर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि झाकड़ी के साथ नाले में एक शख्स का शव मिला है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है. लेकिन अभी तक उस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
उन्होंने कहा कि इस बारे में अन्य पुलिस थानों को भी सूचित कर दिया गया है. गुमशुदा रिपोर्ट की भी जानकरी जुटाई जा रही है. लेकिन अभी तक अज्ञात शव का कोई पता नहीं चल रहा है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.