हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में मिला अज्ञात शख्स का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - halog rampur

उपमंडल रामपुर के हलोग के जंगल में एक अज्ञात शख्स का शव मिला है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

dead body found in hanol village
हलोग के जंगल में मिला अज्ञात शव

By

Published : Apr 2, 2020, 2:01 PM IST

रामपुर : उपमंडल के अंतर्गत आने वाली रचोली पंचायत के हलोग के जंगल में एक अज्ञात शख्स का शव मिला है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचित किया गया कि रामपुर के साथ लगते हलोग गांव के पास जंगल में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामपुर रविंद्र नेगी की अगुवाई में पुलिस का दल मौके पर पहुंचा.

पुलिस जांच के दौरान अनुमान लगाया गया कि यह शव बीते एक माह से भी अधिक समय से यहां पड़ा हुआ है, लेकिन शव के साथ पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया है और पहचान जुटाने की कोशिश की जा रही है.

इस संबंध में उपमंडलाधिकारी रामपुर को भी सूचित किया गया है. पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. थाना प्रभारी रामपुर रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details