हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Crime News: शिमला में एक कमरे से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद, छराबड़ा में भी होटल में मिला व्यक्ति का शव - छोटा शिमला से शव बरामद

शिमला जिले में एक कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. वहीं, छराबड़ा में भी होटल के कमरे से एक व्यक्ति का शव मिला है. शिमला पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है. (2 Dead Bodies Found in Shimla) (Shimla Crime News)

2 Dead Bodies Found in Shimla.
शिमला में मिले 2 शव.

By

Published : Aug 11, 2023, 6:53 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के छोटा शिमला में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान करसोग निवासी अजय चौहान (22 साल) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मजीठा हाउस के पास युवक के शव को बरामद किया. शिमला पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया.

छोटा शिमला से शव बरामद: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा शिमला थाना के तहत पड़ने वाले मजीठा हाउस के पास एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितों में बरामद हुआ है. अजय चौहान अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला. सूचना मिलने पर शिमला पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले में तहकीकात शुरू कर दी. हालांकि अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चला है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. गौरतलब है कि इससे पहले कसुम्पटी में एक 23 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है.

छराबड़ा में मिला शव: इसके अलावा शिमला के छराबड़ा में भी कमरे से एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार होटल जैमिनी शिमला में नावी गांव के निवासी सुरेंद्र कुमार (52 साल) होटल के कमरे में मृत अवस्था में मिला. शिमला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. एसपी शिमला संजीव गांधी ने दोनों मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढे़ं:शिमला में 37 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या, लगातार बढ़ते मामले चिंताजनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details