शिमला: राजधानी शिमला के छोटा शिमला में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान करसोग निवासी अजय चौहान (22 साल) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मजीठा हाउस के पास युवक के शव को बरामद किया. शिमला पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया.
छोटा शिमला से शव बरामद: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा शिमला थाना के तहत पड़ने वाले मजीठा हाउस के पास एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितों में बरामद हुआ है. अजय चौहान अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला. सूचना मिलने पर शिमला पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले में तहकीकात शुरू कर दी. हालांकि अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चला है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. गौरतलब है कि इससे पहले कसुम्पटी में एक 23 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है.