हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वर्षाशालिका में मिला मृत व्यक्ति का शव, मृतक की शिनाख्त कर जांच में जुटी पुलिस

शिमला के बालुगंज थाना में पुलिस को सूचना मिली कि वर्षाशालिका में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो व्यक्ति मृत हालत में पड़ा हुआ था.

Dead body found in a rain shelter at Shimla

By

Published : Oct 8, 2019, 6:31 AM IST

शिमलाःराजधानी के डैंडा में वर्षाशालिका के अंदर एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है. व्यक्ति की शिनाखत 45 वर्षीय संतराम उर्फ (बंटी) पुत्र मेद राम गांव भलेड़ नेहरा, तहसील शिमला के तौर पर हुई है. बालुगंज थाना में पुलिस को लोगों के द्वारा सूचना मिली कि वर्षाशालिका में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई.

शव.

पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो व्यक्ति मृत हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही व्यक्ति के मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा.

पुलिस की मामले की कार्रवाई कर रही है. पुलिस जल्द ही व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी और परिजनों को सौंपेगी. एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details