हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला की आत्महत्या के बाद DDU के एमएस को हटाया गया, इन्हें मिली तैनाती

डीडीयू अस्पताल में तैनात एमएस डॉ. लोकेंद्र शर्मा को सरकार ने हटा दिया है. इनकी जगह हमीरपुर मेडिकल कालेज में तैनात डॉ. रमेश चौहान को एमएस लगाया गया है. सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

ddu shimla ms removed after corona positive woman suicide
फोटो.

By

Published : Sep 24, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:40 PM IST

शिमला:डीडीयू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की आत्महत्या के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. अस्पताल में तैनात एमएस डॉ. लोकेंद्र शर्मा को सरकार ने हटा दिया है. इनकी जगह हमीरपुर मेडिकल कालेज में तैनात डॉ. रमेश चौहान को एमएस लगाया गया है. सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

माना जा रहा है कि अस्पताल में महिला के सुसाइड के बाद यह कार्रवाई तय थी. इस मामले में कांग्रेस ने दोपहर को प्रदर्शन भी किए थे, जिसमें उन्होंने डीडीयू अस्पताल में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे. उसके तुरंत बाद ही सरकार ने यह कार्रवाई की. डॉ. लोकेंद्र शर्मा डीडीयू अस्पताल के कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक थे. घटना के दिन वह छुट्टी पर थे.

यह था मामला

18 सितंबर को चौपाल के चाड़च गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बीपी की पेशेंट होने के कारण महिला को डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया. यहां पर महिला को वार्ड के चौथी मंजिल में आइसोलेट कर दिया गया.

मंगलवार रात को महिला ने 12:05 पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद देररात करीब 12:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू की. सुबह मामला डीसी के पास आया तो उन्होंने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए.

उसके बाद दोपहर करीब एक बजे महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया. अब सरकार डॉ. रमेश चौहान को डीडीयू का नया एमएस नियुक्त किया है. प्रदेश में सरकार ने 15 बीएमओ को पदोन्नत कर उपनिदेशक/सीएमओ/प्रिंसिपल (प्रशिक्षण) के पद पर तैनाती दी है.

प्रमोशन के बाद डॉ. कल्पना महाजन को प्रिंसिपल एचएफडब्ल्यूटीसी कांगड़ा तैनात किया गया है. डॉ. धर्म सिंह वर्मा एमएस मंडी, डॉ. सोनम नेगी सीएमओ किन्नौर, डॉ. नरेंद्र कुमार एमएस बिलासपुर, डॉ. सुरेखा चोपड़ा सीएमओ शिमला, डॉ. मोहन सिंह एमएस जेएलएनजीएमसी चंबा, डॉ. दीपाली शर्मा एमएस धर्मशाला, डॉ. नारायण कुमार एमएस ऊना, डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता एमएस सोलन, डॉ. यशवंत एमएस डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन, डॉ. रमेश चौहान एमएस डीडीयू शिमला.

डॉ. ज्ञान चंद ठाकुर एमएस टीबीएस धर्मपुर, डॉ. राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री एमएस डॉ. आरकेजीएमसी हमीरपुर, डॉ. कपिल शर्मा प्रिंसिपल एसएच एंड एफडब्ल्यूटीसी परिमहल शिमला और डॉ. मदन लाल बंधु उपनिदेशक जिला स्वास्थ्य सेवाएं शिमला तैनात किया गया है. इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details