हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों का तनाव संगीत से दूर कर रहा डीडीयू अस्पताल, मरीजों ने स्टाफ का जताया आभार - Shimla latest news

डीडीयू अस्पताल शिमला में डॉक्टरों और नर्सों ने संगीत से कोरोना मरीजों का तनाव कम करने का नया तरीका अपनाया है. इसके अलावा मरीजों को भजन और वीडियो दिखाए जा रहे हैं. मरीजों ने कहा कि हमें ऐसा नहीं लगता कि हम अस्पताल में हैं. हमें यहां घर जैसा माहौल मिल रहा है. सभी मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है.

corona-patients-are-being-relieved-through-music-in-ddu-hospital-shimla
corona-patients-are-being-relieved-through-music-in-ddu-hospital-shimla

By

Published : Jun 1, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 3:19 PM IST

शिमलाः डीडीयू अस्पताल शिमला में डॉक्टरों और नर्सों द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. हर कोई इस अस्पताल की तारीफ कर रहा है. डीडीयू अस्पताल शिमला में डॉक्टरों और नर्सों ने संगीत से कोरोना मरीजों का तनाव कम करने का नया तरीका अपनाया है. इसके अलावा मरीजों को भजन और वीडियो दिखाए जा रहे हैं. स्टाफ के इस काम को लोगों की सराहना भी मिल रही है.

अस्पताल में है 66 कोरोना संक्रमित मरीज

बता दें कि अभी अस्पताल में आज 66 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मी स्टाफ की कमी के बाद भी 24 घंटे मरीजों की सेवा करने में जुटे हैं. अस्पताल में काम के बढ़ते बोझ से जहां चिकित्सक मानसिक दबाव में हैं. वहीं, मरीज बीमारी को लेकर परेशान हैं. ऐसे में डॉक्टरों के इस नए फार्मूले से अब काफी हद तक मरीज तनाव मुक्त नजर आ रहे हैं.

क्या कहते हैं कोविड मरीज

वहीं, मरीजों ने कहा कि डीडीयू अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की ओर से हमारा अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. यहां रोज भजन सुनने को मिलते हैं, जिससे हमें बहुत शांति मिलती है. यहां पर हमारे खाने-पीने का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है और डॉक्टर भी समय पर चेकअप करते रहते हैं. मरीजों ने कहा कि हमें ऐसा नहीं लगता कि हम अस्पताल में हैं. हमें यहां घर जैसा माहौल मिल रहा है. सभी मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना की मारः पिछले 2 महीनों में मंडी में 15,000 लोग हुए संक्रमित, 220 की मौत

Last Updated : Jun 16, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details