शिमलाःहेल्थ वर्करों के लिए काेराेना वैक्सीन की पहली डोज लेने का शनिवार को अंतिम दिन है. स्वास्थ्य विभाग ने पेंडेंसी को देखते हुए कोरोना टीका लगाने के लिए हेल्थ वर्करों को 20 फरवरी तक का समय दिया है. हालांकि पहले इसकी तय अवधि 12 फरवरी थी. मगर बाद में स्वास्थ्य सचिव ने इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया था.
13194 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन के लिए किया गया रजिस्टर्ड
बता दें कि जिला शिमला में कुल 13194 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड किया गया था. जिसमें 70 फीसदी वर्करों ने पहली डोज लगवा ली थी. अब 30 फीसदी वर्कर रह गए थे जिनके लिए यह मौका दिया गया है.
जिला में कुल 11818 फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई जानी है वैक्सीन
जिला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ फ्रंट लाइन वर्करों को भी वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है. जिला में कुल 11818 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जानी है, जिसमें पुलिस, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर शामिल हैं. अभी तक इसमें करीब 40 फीसदी टारगेट को पूरा कर लिया गया है.