शिमला: सेब सीजन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन शिमला में अन्य जिलों के मुकाबले कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 338 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 243 स्वस्थ हो गए हैं और अभी 92 मामले एक्टिव हैं.
जिला प्रशासन का दावा है कि जिस तरह से बाहर से काफी तादाद में लोग शिमला आए थे. जिससे शहर में बहुत अधिक मामले सामने आने की आशंका बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते स्थिति कंट्रोल की गई.
जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि अभी हालात कंट्रोल में है. जिला में 92 एक्टिव केस हैं, जिसमें 42 पैरा मिलिट्री, पुलिस, आढ़ती और मजदूर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिला में सेब सीजन के लिए ही 19 हजार मजदूर बाहर से आए थे, जिससे स्थिति खराब हो सकती थी, लेकिन नियमों की सख्ती से पालन करवाकर स्थिति नियंत्रण में कई गई है.
डीसी ने बताया कि बाहर से आने वाले मजदूरों को 7 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया और टेस्ट करने के बाद ही उन्हें बगीचों में जाने दिया गया. जिला में अधिक मामले कोरोना के आने का अंदेशा था, लेकिन योजना बना कर जो काम किया गया उससे फैलने से रोकने में कामयाब हुए हैं.
बता दें कि शिमला जिला में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी शिमला में सात नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से अधिकतर लोग बाहर से आए हैं.