शिमला: दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन में कोरोना संक्रमित महिला की मौत की न्यायिक जांच को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने आदेश जारी कर दिए है. इस मामले की जांच एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को सौंपी गई है. साथ ही दस दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है.
उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि उन्हें एसडीएम ने देर रात रिपन अस्पताल में महिला के आत्महत्या मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इस मामले पर न्यायिक जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.
डीसी शिमला ने कहा कि पांच बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एडीएम को दस दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इस जांच में अस्पताल के अंदर कैसे महिला ने आत्महत्या की और इसमें किस की गलती है. साथ ही अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोताही बरतने को लेकर जांच करने को कहा गया है.