हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DDU आत्महत्या मामला, डीसी शिमला ने दिए न्यायिक जांच के आदेश - DC Shimla

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन में कोरोना संक्रमित महिला की मौत की न्यायिक जांच को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने आदेश जारी कर दिए है. इस मामले की जांच एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को सौंपी गई है. साथ ही दस दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है.

Deen Dayal Upadhyay Hospital shimla
दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला

By

Published : Sep 23, 2020, 6:25 PM IST

शिमला: दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन में कोरोना संक्रमित महिला की मौत की न्यायिक जांच को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने आदेश जारी कर दिए है. इस मामले की जांच एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को सौंपी गई है. साथ ही दस दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है.

उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि उन्हें एसडीएम ने देर रात रिपन अस्पताल में महिला के आत्महत्या मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इस मामले पर न्यायिक जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

वीडियो

डीसी शिमला ने कहा कि पांच बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एडीएम को दस दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इस जांच में अस्पताल के अंदर कैसे महिला ने आत्महत्या की और इसमें किस की गलती है. साथ ही अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोताही बरतने को लेकर जांच करने को कहा गया है.

डीसी शिमला ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था की जिम्मेदारी सीएमओ की होती है. इसलिए अस्पताल में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि शिमला के डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला ने देर रात आइसोलेशन वार्ड के बाहर गैलरी में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं साथ ही सरकार से जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: डीडीयू में आत्महत्या मामला: परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लगाये ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details