शिमला: राजधानी शिमला में मनमाने दाम वसूलने वालों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके चलते अधिकारियों ने शहर में निरीक्षण कर ज्यादा दाम वसूलने वालों के चालान काटे.
अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन की अगुवाई में 20 दुकानों पर औचक छापामारी की गई, जिसमें संजौली क्षेत्र में 15 और ढली में 4 दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान 11 दुकानों, संजौली में चार दुकानों, ढली में मूल्य सूची ना लगाने और निर्धारित मात्रा से अधिक लाभ ले रहे विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 15 फल एवं सब्जी विक्रेताओं से 229 किलोग्राम सब्जियां व 179 किलोग्राम फल और 35 किलोग्राम प्याज जब्त किए गए.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि कीमतों को नियंत्रण में रखने और विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम वसूलने पर नियंत्रण रखने के लिए जिला में औचक निरीक्षण किया जा रहा है. उपभोक्ताओं को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसलिए खाद्य आपूर्ति जिला नियंत्रक के माध्यम से यह निरीक्षण व निगरानी कार्य किया जा रहा है.