हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के आयोजन पर संशय बरकरार, SOP के तहत लिया जाएगा निर्णय: DC शिमला - DC shimla rampur news

हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर में कोरोना संक्रमण के चलते सैकड़ों वर्षों से रामपुर में 11 से 14 नवंबर तक मनाया जाने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेल के आयोजन पर इस बार संशय की स्थिति बनी हुई है.

DC shimla aditya negi
DC shimla aditya negi

By

Published : Nov 1, 2020, 8:23 PM IST

रामपुर/शिमला:हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर मे कोरोना संक्रमण के चलते सैकड़ों वर्षों से रामपुर में 11 से 14 नवंबर तक मनाया जाने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेल के आयोजन पर इस बार संशय की स्थिति बनी हुई है.

इस बार लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और डीसी शिमला आदित्य नेगी ने पहली बार पद संभालने के बाद रामपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामपुर में अधिकारियों से रामपुर के प्रमुख मुद्दे के बारे में भी जानकारी ली और रामपुर की समस्याओं को जाना.

इस दौरान रामपुर के उपमंडलाधिकारी सुरेन्द्र मोहन व तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने डीसी शिमला को रामपुर कार्यालय में चल रहे कार्य व रामपुर की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया.

वहीं, जानकारी देते हुए डीसी आदित्य नेगी ने बात की कोरोना के चलते फिलहाल अंतरराष्ट्रीय लवी मेले पर संशय बरकरार है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर सरकार क्या निर्माण लेती है, उसके बाद ही मेले को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि आजादी के पहले से ही मनाया जाने वाया रामपुर का अंतरराष्ट्रीय लवी मेला का कोरोना काल में आयोजन करना चुनौती बना हुआ है. वहीं, इस बार मेले से पहले होने वाली अश्व प्रदर्शनी का आयोजन भी नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:कोरोना पर बोले वन मंत्री: 'देश रा प्रधानमंत्री पप्पू हुंदा तां ऐथु भी लाशां रे ढेर लगणे थे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details