हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों के लिए उपायुक्त ने तैनात किए पीठासीन अधिकारी, जारी किए ये निर्देश

शिमला जिला प्रशासन ने पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम एवं नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. सभी पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

By

Published : Dec 14, 2020, 8:19 PM IST

DC Shimla appointed presiding officer for Panchayat elections
आदित्य नेगी, उपायुक्त, शिमला

शिमलाःजिला प्रशासन ने पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. जिला निर्वाचनाधिकारी पंचायत और शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम एवं नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है.

उन्होंने बताया कि जिला शिमला के जिला परिषद वार्डों के उपमण्डलाधिकारी रामपुर में निर्वाचन क्षेत्र त्यावल-ज्युरी, झाकड़ी, नरैण और बगलती, उपमण्डलाधिकारी रोहडू में निर्वाचन क्षेत्र सीमा-रण्टाडी, खशधार, अढ़ाल, टिक्कर, सरस्वती-नगर तथा बढ़ाल, उपमण्डलाधिकारी ठियोग में निर्वाचन क्षेत्र कलबोग, घोड़ना, देवरीघाट तथा केलवी, उपमण्डलाधिकारी चौपाल में निर्वाचन क्षेत्र संराह, मझोली तथा पौड़िया, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण में निर्वाचन क्षेत्र बल्देयां, बसन्तपुर, चमियाना, जुन्गा, हलोग-धामी और उपमण्डलाधिकारी कुमारसैन में निर्वाचन क्षेत्र कुमारसैन और भूट्टी है.

पीठासीन अधिकारियों को पंचायत समितियों की जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि सहायक पीठासीन अधिकारी को समस्त वार्ड पंचायत समिति की तहसीलदार रामपुर में समस्त वार्ड पंचायत समिति रामपुर, तहसीलदार ननखड़ी में समस्त वार्ड पंचायत समिति ननखड़ी, तहसीलदार कुमारसैन में समस्त वार्ड पंचायत समिति नारकण्डा, तहसीलदार ठियोग में समस्त वार्ड पंचायत समिति ठियोग, तहसीलदार कोटखाई में पंचायत समिति जुब्बल-कोटखाई के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 18, 19, 20 और 21 तहसीलदार जुब्बल में पंचायत समिति जुब्बल-कोटखाई के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 तहसीलदार रोहडू में समस्त वार्ड पंचायत समिति रोहडू, उपमण्डलाधिकारी डोडरा-कवार में पंचायत समिति छौहारा के वार्ड नम्बर 3 डोडरा व 4 कवार, तहसीलदार चिढ़गांव में पंचायत समिति छौहारा वार्ड नम्बर 3 डोडरा व वार्ड नम्बर 4 कवार के अतिरिक्त पंचायत समिति छौहारा के समस्त वार्ड है.

इसके अलावा चौपाल के तहसीलदार में समस्त वार्ड पंचायत समिति चौपाल, कुपवी के तहसीलदार में समस्त वार्ड पंचायत समिति कुपवी, शिमला ग्रामीण के तहसीलदार में समस्त वार्ड पंचायत समिति मशोबरा, तहसीलदार शिमला ग्रामीण में समस्त वार्ड पंचायत समिति टुटू तथा तहसीलदार सुन्नी में समस्त वार्ड पंचायत समिति बसन्तपुर है.

अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश

उन्होंने सभी पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जिला परिषद वार्डों के मतगणना के परिणामों को जिला निर्वाचनाधिकारी पंचायत शिमला को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि जिला में हो रहे सभी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करें.

ये भी पढ़ें:विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details