हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में सड़क जल्द बहाल करने के DC ने दिए निर्देश, अब तक शिमला में बारिश से हुआ 19 करोड़ का नुकसान

प्रदेश भर में बारिश कहर बरसा रही है. जिला में अब तक 19 करोड़ का नुक्सान हुआ है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द रईघाट-हाटकोटी मार्ग सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

thiyog landslide

By

Published : Aug 11, 2019, 8:57 AM IST

शिमला: प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह शिमला जिला में भी बारिश कहर बरसा रही है. बीते दिनों से हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिला में अब तक 19 करोड़ का नुकसान हुआ है. ठियोग के पास रईघाट-हाटकोटी मार्ग पर सड़क धंसने से ऊपरी शिमला से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

बता दें कि शनिवार को रईघाट-हाटकोटी मार्ग पर सड़क धंसने से 5 वाहन गहरी खाई में गिर गए. हालांकि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सड़क धंसने के कारण ऊपरी शिमला से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो

डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा की रईघाट में वाहन खाई में गिरने से कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी एक तरफ से ही ट्रैफिक चलाया जा रहा है, लेकिन जल्द ही दोनों तरफ से ट्रैफिक खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अनछुआ हिमाचल: नौ नाग झील है यहां का मुख्य आकर्षण, सरपारा से दिखता है श्रीखंड का मनमोहक नजारा

डीसी ने बताया कि अब तक शिमला जिला में बरसात के दौरान 19 करोड़ का नुकसानन हुआ है. जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे लोकनिर्माण विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

बता दें कि ठियोग के वार्ड नंबर-7 रईघाट में शनिवार रात के समय कुछ लोगों सड़क किनारे वाहन खड़े किए थे. करीब एक बजे अचानक डंगा धंसने से छह वाहन गहरी खाई में गिर गए. वाहनों में एक सूमो, एक ट्रैक्स, एक टिपर और तीन कारें शामिल हैं.

फिलहाल, जिस जगह पर वाहन गिरे हैं, वहां से पुलिस ने ट्रैफिक वन-वे कर दिया है. वाहनों की लंबी कतारें दोनों और लगी हुई हैं. हालांकि, ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए जिला पुलिस ने अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती कर दी है.

ये भी पढ़ें-अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियों से भगाए जाते हैं भूत प्रेत, अंगारों पर नाचते हैं मुखौटाधारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details