शिमला: प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह शिमला जिला में भी बारिश कहर बरसा रही है. बीते दिनों से हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिला में अब तक 19 करोड़ का नुकसान हुआ है. ठियोग के पास रईघाट-हाटकोटी मार्ग पर सड़क धंसने से ऊपरी शिमला से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
बता दें कि शनिवार को रईघाट-हाटकोटी मार्ग पर सड़क धंसने से 5 वाहन गहरी खाई में गिर गए. हालांकि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सड़क धंसने के कारण ऊपरी शिमला से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए हैं.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा की रईघाट में वाहन खाई में गिरने से कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी एक तरफ से ही ट्रैफिक चलाया जा रहा है, लेकिन जल्द ही दोनों तरफ से ट्रैफिक खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-अनछुआ हिमाचल: नौ नाग झील है यहां का मुख्य आकर्षण, सरपारा से दिखता है श्रीखंड का मनमोहक नजारा