हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: शिमला की सीमाएं सील, आने-जाने पर रोक, इन परिस्थितियों में बनेंगे कर्फ्यू पास - curfew in shimla

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद अब जिला पुलिस शोघी से आगे नहीं जाने दे रही है और न ही बाहरी राज्यों और जिलों से लोगों को आने दिया जा रहा. जिला पुलिस ने एंट्री पॉइंट को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं, कोई भी अब ऑनलाइन पास के लिए covidepass.hp.gov.in पर आवेदन कर सकता है. कर्फ्यू पास की स्वीकृति की सूचना एसएमएस के द्वारा आवेदक को दी जाएगी.

dc shimla amit kashyap statement on curfew pass
अमित कश्यप, डीसी शिमला

By

Published : Mar 30, 2020, 11:40 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने जिला की सीमा को सील कर दिया है. जिला में बाहर जाने और आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में अब न तो कोई जिला से बाहर जा सकता और न ही आ सकता है.

इस स्थिती में बनेगा कर्फ्यू पास

इतना ही नहीं अब जिला प्रशासन ने कर्फ्यू पास को लेकर भी सख्त रवैया अपना लिया है. डीसी शिमला ने बताया कि परिवार में मृत्यु, हादसे, गंभीर चिकित्सा समस्या, मरीज को अस्पताल से घर ले जाने या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ही पास बनाए जाएंगे.

कर्फ्यू पास के लिए ऐसे करें आवेदन

कर्फ्यू पास के लिए जरूरतमंद व्यक्ति covidepass.hp.gov.in पर आवेदन कर सकता है. कर्फ्यू पास की स्वीकृति की सूचना एसएमएस के द्वारा आवेदक को दी जाएगी. इसके अलावा कर्फ्यू को लेकर 1077 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

वीडियो.

कर्फ्यू पास पर बोले डीसी शिमला

डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि शिमला जिला में अब किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कर्फ्यू के बाद लोग काफी तादात में पास बनाने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन अब ऑनलाइन ही पास बनेंगे और एसएमएस के द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी.

कर्फ्यू के चलते शिमला बार्डर सील

बता दें कि कर्फ्यू के चलते अब जिला पुलिस शोघी से आगे नहीं जाने दे रही है और न ही बाहरी राज्यों और जिलों से लोगों को आने दिया जा रहा. जिला पुलिस ने एंट्री प्वाइंट को पूरी तरह से सील कर दिया है. ऐसे में लोगों से प्रशासन जहां है वहीं रहने की अपील कर रहा है.

पढे़ंःलोगों को मुर्गा बनाना...गाली देना...डंडे मारना गलत, सभ्य तरीके से पेश आए पुलिसः DGP मरडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details