हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में इस बार 1 करोड़ 54 लाख सेब बॉक्स होने का अनुमान, DC आदित्य नेगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश - apple season news

सेब सीजन को लेकर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक करोड़ 54 लाख के आसपास सेब की पेटियों होने का अनुमान है. नेगी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सेब सीजन से पहले सड़कों के रखरखाव के आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि बागवानों को असुविधा का सामना न करना पड़े. (DC Shimla Aditya Negi)

Shimla DC meeting
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jun 14, 2023, 8:38 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सेब के सीजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार एक करोड़ 54 लाख के आसपास से पेटियां होने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में सेब सीजन के दौरान बागवानों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिला के सभी उपमंडल दंडाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सेब सीजन के संबंध में समिति का गठन करने के निर्देश दिए, ताकि समिति के माध्यम से इस दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं का समय से उचित निपटारा हो सके.

परिवहन शुल्क निर्धारित करने के निर्देश:उपायुक्त ने उपमंडल दंडाधिकारियों को सेब परिवहन के लिए वाहनों की आवश्यकता का आकलन करने के संबंध में सेब उत्पादकों, ट्रक संचालकों, पिक-अप यूनियनों के साथ बैठकें करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने ट्रक, पिक-अप ऑपरेटर यूनियनों और सेब उत्पादकों के साथ बैठक कर मालभाड़े एवं परिवहन शुल्क निर्धारित करने के भी निर्देश दिए.
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि सेब परिवहन के लिए किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ी तो अन्य जिलों एवं बाहरी राज्यों से ट्रकों की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा.

'रेलवे के माध्यम से सेब की फसल का परिवहन करने पर विचार':उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि इस वर्ष रेलवे के माध्यम से भी सेब की फसल का परिवहन करने की दिशा में विचार किया जा सकता है, जिसके लिए उन्होंने रेलवे विभाग से आए हुए अधिकारियों को सेब उत्पादकों के साथ बैठक आयोजित करने का आग्रह किया, ताकि सेब परिवहन की दिशा में एक सुगम माध्यम उपलब्ध हो सके. नेगी ने कहा कि निदेशक उद्यान द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार परिवहन शुल्क बॉक्स के बजाय किलोग्राम या टन के आधार पर निर्धारण किया जाएगा तथा दर निर्धारण के लिए सड़क की स्थिति, वजन इत्यादि का भी ध्यान रखा जाएगा.

'एचपीएमसी एवं हिमफेड सेब के बक्सों, कार्टनों व अन्य पैकेजिंग सामग्री की दरों के निर्धारण के लिए निविदा प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने वाला है. वही बक्सों एवं कार्टनों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.' :-आदित्य नेगी, उपायुक्त शिमला

उपायुक्त आदित्य नेगी ने संबंधित अधिकारियों को जनता की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्षों, नोटिस बोर्डों सहित प्रमुख स्थानों पर भाड़ा शुल्क प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ज्यादा कीमत वसूलने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एसडीएम ठियोग द्वारा फागू में 15 जुलाई, 2023 से मुख्य कंट्रोल रूम को क्रियाशील कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त शोघी, गिरिपुल, खड़ापत्थर, नारकंडा, फेडीजपुल और कुड्डू में उप नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जाएंगे. नेगी ने कहा कि मुख्य नियंत्रण कक्ष फागू में आवश्यक सुविधाएं जैसे टेलीफोन, फैक्स, सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जायेंगे ताकि सेब सीजन को सुगम बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी उपमंडल में एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.

ये भी पढ़ें:Roads Repairing in Himachal: सेब सीजन के लिए हिमाचल तैयार! 3.50 करोड़ से सुधरेंगी शिमला की सड़कें

ABOUT THE AUTHOR

...view details