शिमला: जिले में कोरोना कर्फ्यू में छूट के तीन घंटों के बाद भी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे खुले रहेंगे. पिछले दो दिन से पुलिस द्वारा ढाबे बंद करवाए जा रहे थे और इसको लेकर उपायुक्त को शिकायत भी की गई थी जिसके बाद उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए.
खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे
आदेशों के अनुसार जिले में जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए निर्धारित सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक की तीन घंटों के समय की बंदिश होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों पर लागू नहीं होगी. ढाबे, होटल व रेस्टोरेंट पर्यटन विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत संचालित किए जाएंगे.
क्या कहते हैं शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ?
शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी कहा कि विभिन्न हितधारकों, वर्करों व स्टाफ की ओर से प्राप्त शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के दिशा-निर्देशों को स्पष्ट किया है. इस संबंध में जिला पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने होटल और ढाबों को लेकर जो भी निर्देश पहले जारी किए थे वहीं आदेश अभी भी जारी हैं.