शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है और 3 घंटे के लिए ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति है. शहर में इन नियमों का पालन हो रहा है या नहीं यह जांचने के लिए बुधवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने अधिकारियों के साथ शिमला नगर के सब्जी मंडी, मीट मार्केट, कार्ट रोड, पुराना बस अड्डा और एजी ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया.
उन्होंने सब्जी मंडी में दुकानों के बाहर बैठने वाले विक्रेताओं और दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले विक्रेताओं को बाहर न बैठने के प्रति कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में विक्रेताओं के इस फैलाव से जगह की कमी के कारण भीड़ लग रही है. जिसको रोका जाना आवश्यक है.
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि अन्य जगहों पर लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना की जा रही है. अधिकतर बाजारों में भीड़ नहीं देखी गई. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने व अन्य सलाहों का भी लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है. दुकानदारों द्वारा तय समय में दुकानों का सामान उठाया व दुकानों को बंद किया जा रहा है.