रामपुर: हिमाचल के ऊपरी इलाकों में सेब सीजन शुरू हो चुका है. कोरोना वायरस के चलते उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने खेगसू मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद भी खेगसू मंडी में कामकाज जारी रहेगा.
इस दौरान उन्होंने बागवान और आढ़तियों से कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बागवानों से आग्रह किया कि वह बिना किसी डर के खेगसू मंडी में अपने सेब बेच सकते हैं. उन्हें चिंतित होने की जरुरत नहीं है.
डीसी ने कहा कि वह एहतियात बरतें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने आढ़तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और उनको दूर करने का भी आश्वासन दिया.
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने खेगसू मंडी में मौजूद बागवानों को यह आश्वासन भी दिया कि अगर सेब सीजन के दौरान किसी बागवान के मजदूर प्रदेश से बाहर हैं, तो उनको लाने के लिए प्रशासन पूरा सहयोग करेगा. डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि इस दौरान मजदूर लाने वाले बागवान को सरकार के तय दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.
वहीं, आनी में पत्रकारवार्ता के दौरान डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन की तरफ से कोरोना से निपटने की पूरी तैयारियां हैं. इस पर बीते करीब दो महीने से मंथन भी जारी है. प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. डीसी कुल्लू ने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो प्रशासन उस स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार है.
खेगसू मंडी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने की सूरत में डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने मंडी को बंद करने या सील करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मंडी को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा. डॉ. ऋचा ने कहा कि इस दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया तो उसे आइसोलेट या फिर कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: एकीकृत विकास परियोजना के अमल पर आपसी तालमेल बिठाएं विभाग: मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर