हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में डीसी ने जारी किए नए आदेश, अब तीन बजे तक खुलेंगी दुकानें

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने आज नए आदेश जारी किए हैं.डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि किन्नौर में कोरोना संक्रमण के चलते अब सभी दुकानों को शाम 3 बजे बन्द करने के नए आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सख्ती को और बढ़ाया जाएगा.

dc kinnaur issued new orders
फोटो.

By

Published : May 3, 2021, 12:40 PM IST

Updated : May 3, 2021, 12:58 PM IST

किन्नौर:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने आज नए आदेश जारी किए हैं. नए आदेश के मुताबिक अब किन्नौर के ग्रामीण व शहरी इलाकों में दुकानें व बाजार शाम 3 बजे बन्द हो जाएंगे. तय समय के बाद दुकानें खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि किन्नौर में कोरोना संक्रमण के चलते अब सभी दुकानों को शाम 3 बजे बन्द करने के नए आदेश जारी किए हैं, ताकि शाम के समय बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सख्ती को और बढ़ाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी योजना बना रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके.

वीडियो

संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन कर रहा प्रयास

उन्होंने कहा कि किन्नौर में 2 सौ से अधिक कोविड के मामले सक्रिय हैं जो चिंता का विषय हैं. संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. बता दे कि किन्नौर में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. अब तक कोरोना संक्रमण से 6 मौतें भी हो चुकी हैं, जिनका प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का तहत दाह संस्कार किया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

Last Updated : May 3, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details