हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बेसहारा पशुओं को नहीं सताएगी सर्दी, प्रशासन ने तैयार की योजना - पशुशाला व चारे के इंतजाम

शीतलहर के चलते बेसहारा पशुओं के लिए किन्नौर प्रशासन ने बनाई योजना. प्रदेश के गर्म इलाकों बनी पशुशालाओं में भेजा जाएगा.

policy for stray animals in winters
शीतलहर के चलते बेसहारा पशु नहीं होंगे अब परेशान

By

Published : Dec 5, 2019, 9:58 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सर्दियों में इन बेसहारा पशुओं को ठंड व भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ता हैं. सर्दियों में ठंड व चारा की समस्या न हो इसलिए किन्नौर के निचले क्षेत्रों में इनके लिए पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है.

इस वर्ष भी पहली बर्फबारी में कई बेसहारा पशु जिला के रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी व कई अन्य स्थानों पर ठंड में भूख के कारण इधर उधर घूमने पर मजबूर हैं और ऐसे में हर वर्ष कई पशु प्लास्टिक व अन्य गंदे प्रदार्थ खा कर अपनी जान भी गवा देते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि इन बेसहारा पशुओं के लिए जिला किन्नौर के निचले गर्म क्षेत्रों में पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है और इस बार बर्फबारी में जिला के सभी पशुओं को वाहनो में डालकर एक जगह एकत्रित कर पशुशालाओं में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details