हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही बेटियों को DC ने किया सम्मानित, बैंक खातों में दी 5 हजार की राशि - उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी

शिमला जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली बेटियों को शिमला में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 5000 और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच बेटियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है. जिला प्रशासन द्वारा बेटियों को प्रोत्साहित करने और उनके सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

Beti Bachao Beti Padhao program
Beti Bachao Beti Padhao program

By

Published : Feb 16, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 8:50 PM IST

शिमलाःबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत शिमला जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली बेटियों को मंगलवार को शिमला बचत भवन में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 5000 और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को जमीनी स्तर तक ले जाने के निर्देश दिए.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ

उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर बच्चों के यौन शोषण के प्रति जागरूकता पर आधारित कोमल फिल्म का भी वाचन किया गया.

वीडियो.

शिमला में लिंगानुपात 999.72 प्रतिशत तक पहुंचा

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच बेटियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है. जिला प्रशासन द्वारा बेटियों को प्रोत्साहित करने व उनके सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम अनन्या था, जिसके परिणामस्वरूप आज जिला शिमला में लिंगानुपात 999.72 प्रतिशत पहुंच चुका है.

समाज में बची रूढ़ीवाद सोच को समाप्त करना जरुरी

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि इसके अतिरिक्त कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा, खेल तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली छात्राओं को सम्मानित करना है ताकि आगे चलकर वह बेटियां और अधिक नाम कमाकर समाज में उदाहरण बनकर उभरें, जिससे समाज में बची हुई रूढ़ीवाद सोच को समाप्त किया जा सके.

विशेषज्ञों के व्याख्यान का किया गया आयोजन

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि इसी कार्यक्रम के संबंध में आज घरेलु हिंसा, लिंग संवेदीकरण, साईबर अपराध, प्रसव पूर्व लिंग जांच व पोस्को अधिनियम पर आधारित विशेषज्ञों के व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है.

प्रो. ममता मोक्टा ने रखे विचार

लोक प्रशासन विभाग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से प्रो. ममता मोक्टा ने लिंग संवेदीकरण पर अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने समाज में महिलाओं की स्थिति सतत् विकास लक्ष्य, वैश्विक लिंग सूचकांक व दुनिया में महिलाओं की स्थिति पर अपना व्याख्यान रखा.

इन छात्राओं को किया सम्मानित

इस अवसर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, 5 हजार रुपये का चैक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मार्च, 2020 में 10वीं कक्षा की 5 छात्राएं शामिल हैं, जिसमें ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से चारवी साप्टा, अराधना पब्लिक स्कूल रोहडू से श्रुति जोग्टा, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल टुटू से नेहा शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी से अंजली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से शगुन कौशल शामिल है. कक्षा 12वीं से पांच छात्राएं, जिसमें राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर से श्रुति कश्यप, सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन से सुनिता गौतम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर से साक्षी शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग से सिमरन शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली से भावना वर्मा शामिल हैं.

बालिकाओं के बैंक खातों में 5 हजार रुपये की राशि

इसके अतिरिक्त सशक्त महिला योजना के तहत बालिकाओं को उनके बैंक खातों में 5 हजार रुपये की राशि वितरित की गई. मार्च, 2020 में 10वीं कक्षा की 5 छात्राएं शामिल हैं. जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ठियोग से मनीषा ठाकुर, हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा से इशिता, ग्लोरिन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रोहडू से नाव्या जनारथा, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा से पूजा कुमारी व डीएवी पब्लिक स्कूल ठियोग से स्नेहा वर्मा शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त कक्षा 12वीं की 5 छात्राएं, जिसमें राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से श्रद्धा चैहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतियाना से ईशा गुप्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर से स्वाति शर्मा, शगुन शर्मा, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से अवंतिका शामिल है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर का करारा हमला, कर्ज के लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेसी दोषी

Last Updated : Feb 16, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details