शिमला: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन समेत नगर निगम सख्त हो गया है. शहर में पुलिस जवान बिना मास्क लोगों का चालान कर रहे हैं. डीसी, एसपी और नगर निगम के आयुक्त शुक्रवार को लोअर बाजार माल रोड और तिब्बती मार्केट में जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान बिना मास्क लोगों के चालान किए गए और दुकानों के बाहर सामान लगाने वालों के चालान करने के निर्देश भी डीसी आदित्य नेगी ने दिए.
बाजार में दुकानदार भी बिना मास्क ग्राहकों को सामान देते नजर आए, जिन्हें सख्त हिदायत दी गई. इस दौरान रेट लिस्ट न लगाने वाले 6 के चालान और 76 किलो फल जब्त किए गए. एसपी मोहित चावला और डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला शहर में किस तरह से सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की जा रही है. उसका लोग पालन कर रहे हैं या नहीं इसका जायजा लेने के लिए बाजारों का निरीक्षण किया गया.