हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला लोअर बाजार में DC का औचक निरीक्षण, दुकानदारों को दिए ये निर्देश

शिमला उपायुक्त अमित कश्यप और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव अचानक माल रोड और लोअर बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई दुकानों में सेनिटाइजर नहीं दिखे जिस पर उपायुक्त ने दुकानदारों को मास्क पहनने के साथ दुकानों के बाहर सेनिटाइजर रखने के निर्देश दिए.

उपायुक्त का औचक निरीक्षण
उपायुक्त का औचक निरीक्षण

By

Published : May 6, 2020, 2:47 PM IST

शिमला: लॉकडाउन 3 में अब दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. ऐसे में बाजारों में काफी भीड़ उमड़ रही है. बीते तीन दिन से बुधवार को लोअर बाजार में सबसे अधिक लोग नजर आये.

वीडियो

बुधवार को शिमला उपायुक्त अमित कश्यप और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव अचानक माल रोड और लोअर बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई दुकानों में सेनिटाइजर नहीं दिखे जिस पर उपायुक्त ने दुकानदारों को मास्क पहनने के साथ दुकानों के बाहर सेनिटाइजर रखने के निर्देश दिए.

वहीं, इस दौरान एक समय में एक ही ग्राहक को दुकान के अंदर आने की अनुमति होगी. इसके अलावा उपायुक्त ने बाजारों में बिना काम के घूम रहे लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी है. उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि लॉकडाउन 3 के बाद बाजारों को खोलने की छूट दी गई है.

दुकानदारों को एहतियात बरतने को कहा गया है. इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर निरीक्षण करता रहेगा. बता दें कि शिमला में सुबह 9:30 से 2:30 बजे तक दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. इस दौरान माल रोड से लेकर लोअर बाजार की सभी दुकानें खुली रहेंगी. बाजारों में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details