हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी की अपील: कर्फ्यू में दी गई ढील में न मचाएं भगदड़, एक-दूसरे से दूरी बहुत जरूरी

कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर नही जाने दिया जा रहा है. राजधानी शिमला में वीरवार को लोगों को तीन घंटे सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सामान खरीदने की ढील दी जाएगी, लेकिन इस दौरान लोग अपने नजदीकी दुकानों से ही सामान खरीद सकेंगे.

dc shimla released advisory on curfew
शिमला में कर्फ्यू पर बोले डीसी अमित कश्यप

By

Published : Mar 25, 2020, 9:16 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर नही जाने दिया जा रहा है. राजधानी शिमला में वीरवार को लोगों को तीन घंटे सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सामान खरीदने की ढील दी जाएगी, लेकिन इस दौरान लोग अपने नजदीकी दुकानों से ही सामान खरीद सकेंगे.

लोग दूसरे बाजारों में नही जा सकेंगे और न हो अपनी गाड़ी में कही आ-जा सकते हैं. शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने लोगों से इस दौरान भगदड़ न मचाने की अपील की है और लोगों को दुकानो में भी एक दूसरे से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है.

वीडियो.

शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि वीरवार को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. इस दौरान लोग सुबह आठ बजे से 11 बजे तक राशन सब्जी और दूध की खरीदारी कर सखते है, लेकिन अपने नजदीक की दुकानों में ही लोग सामान खरीद सकते हैं.

उन्होंने कहा जिला में राशन की पूरी उपलब्धता है और शहर के दुकानदरों और सब्जी विक्रेताओं से बैठक की है और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही दुकानदार ज्यादा रेट पर सामान न बेचे इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी शहर भर में नजर रखेंगे और उपमंडलाधिकारियो को जगह-जगह जांच के निर्देश भी दिए है.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना को देखते हुए 24 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू के चलते आज पूरा दिन लोग घरों में रहे और आज शहर में दुकानें भी पूरी तरह से बंद रखी गई. हालांकि वीरवार को शहर में कुछ समय के लिए दुकानें खुली रहेगी, लेकिन आगे का शेड्यूल पर जिला प्रशासन वीरवार को फैसला लेगा.

पढ़ेंःमनमाने दाम पर सामान बेचने पर कार्रवाई, विभाग ने जब्त की 605 किलोग्राम फल व सब्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details