शिमलाः कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर नही जाने दिया जा रहा है. राजधानी शिमला में वीरवार को लोगों को तीन घंटे सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सामान खरीदने की ढील दी जाएगी, लेकिन इस दौरान लोग अपने नजदीकी दुकानों से ही सामान खरीद सकेंगे.
लोग दूसरे बाजारों में नही जा सकेंगे और न हो अपनी गाड़ी में कही आ-जा सकते हैं. शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने लोगों से इस दौरान भगदड़ न मचाने की अपील की है और लोगों को दुकानो में भी एक दूसरे से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है.
शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि वीरवार को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. इस दौरान लोग सुबह आठ बजे से 11 बजे तक राशन सब्जी और दूध की खरीदारी कर सखते है, लेकिन अपने नजदीक की दुकानों में ही लोग सामान खरीद सकते हैं.