शिमला: नगर निगम शिमला में सरकार की ओर से 5 मनोनीत पार्षद की तैनाती की गई है. इन मनोनीत पार्षदों के शपथ समारोह का आयोजन मंगलवार को बचत भवन में किया गया. जहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने मनोनीत पार्षद अश्वनी कुमार, गीतांजली भांगड़ा, राज कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा और विनोद कुमार भाटिया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनका कार्यकाल भी निर्वाचित पार्षदों की तर्ज पर पांच साल का रहेगा. इस दौरान पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शहरी विधायक हरीश जनारथा, महापौर सुरेंद्र चौहान सहित सभी पार्षद भी मौजूद रहे. वहीं, मनोनीत पार्षदों के समर्थन ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया. मनोनीत होने पर पार्षदों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया.
CM का जताया आभार: मनोनीत पार्षद गीतांजली भांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह उसे बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि शिमला के लोगों के लिए काम करने का मौका जो सरकार ने दिया है, उसके लिए वह लोगों के बीच जा कर उनकी समस्याओं का पता कर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे. वहीं, मनोनीत पार्षद अश्वनी सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पांच पार्षदों को नगर निगम में मनोनीत किया है. उसके लिए मुख्यमंत्री आभार जताते हैं और जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. शहर के विकास के लिए सभी मनोनीत पार्षद अपना पूरा योगदान देंगे.