हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः डीसी आदित्य नेगी ने किया बाजारों का निरीक्षण, लोगों से की ये अपील - मेडिकल शॉप्स शिमला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिमला में बाजार को दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया है.उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला में दो दिन बाजार बंद रहेगा. केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही इस दौरान खुली रहेंगी.

DC Aditya Negi inspects markets in Shimla
फोटो.

By

Published : Apr 24, 2021, 5:57 PM IST

शिमलाः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिमला में बाजार को दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया है. शनिवार को शहर के होटल, ढाबे, मेडिकल शॉप्स, सब्जी की दुकानें खुली रही, जबकि अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रही और बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अधिकारियों के साथ लोअर बाजार, माल रोड, सब्जी मंडी में जाकर दुकानों का निरीक्षण किया व लोगों को नियमों का पालन करने के आदेश दिए.

उपायुक्त शिमला बताया

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला में दो दिन बाजार बंद रहेगा. केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही इस दौरान खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि बाजारों का निरक्षण किया है जिसमें अधिकतर लोग नियमों का पालन करते पाये गए हैं. बाजार को भी सैनेटाइज किया गया है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले. घर से बाहर जब भी निकले मास्क लगाएं व सभी नियमों का पालन करें.

वीडियो.

शिमला में पर्यटकों की आमद घटी

बता दें कोरोना के मामले बढ़ने से शिमला में पर्यटकों की आमद भी काफी कम हो गई है. वीकेंड पर राजधानी शिमला में बहुत कम पर्यटक मॉल रोड़ और रिज पर घूमते नजर आए. होटल भी पूरी तरह से खाली पड़े हैं.

ये भी पढ़ेंःबाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details