हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देखें वीडियो: मां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें - बहराइच में ऑक्सीजन की किल्लत

यूपी के बहराइच में मां की सांसें बचाने के लिए बेटियों की जद्दोजहद का वीडियो वायरल हो रहा है. ऑक्सीजन की कमी के चलते बेटियों ने अपने मुंह से मां को ऑक्सीजन दिया. यह देख वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें वहां से भगा दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

oxygen cylinder crisis in bahraich
फोटो.

By

Published : May 2, 2021, 3:26 PM IST

शिमला/उत्तर प्रदेश: कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज में हालात बेकाबू हो चुके हैं. इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को भी ऑक्सीजन मुहैया नहीं हो पा रही है. शनिवार को एक महिला को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला तो बेटियों ने मुंह से अपनी मां को ऑक्सीजन दिया.

बेटियों ने बचाई जान
शनिवार को महिला की सांस उखड़ रही थी तो परिजनों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां ऑक्सीजन की किल्लत थी तो वहां मौजूद बेटियों ने अपने मुंह से मां को सांसें दी. यह देख अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ.

वीडियो.

इसे भी पढ़ें :ऑक्सीजन संकट : पत्नी ने पति को बचाने के लिए मुंह से दी सांस, नहीं बचा पाई जान

इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो संज्ञान में आने के बाद डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरीज को मौके से हटा दिया गया. आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी महिला के बारे में कुछ भी बताने से किनारा कर रहे हैं. हालांकि महिला की हालत अभी स्थिर है. महिला का इलाज दूसरे निर्सिंग होम में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर जिले में होम आइसोलेशन में 90% कोरोना संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 39 मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details