शिमला: स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के लिए पात्र छात्रों के लिए आवेदन की तिथि शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ा दी गई है. छात्र इस योजना के लिए अब 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट में रहने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 1-1 लाख रुपए कि राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.
शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से इस योजना के लिए पात्र छात्रों की सूची 2 मार्च तक निदेशालय भेजने के आदेश जारी किए गए है. इस योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, लॉ सहित एनडीए के कोचिंग लेने के लिए सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपए जारी किए जाएंगे.
छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे
इस योजना के तहत छात्रों का चयन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 में हुई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. छात्रों का यह चयन वर्ष 2020-21 और 21-22 के लिए किया जाएगा. जिन छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा वह छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे. छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग देने का विकल्प भी दिया जाएगा.