शिमला: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हिमाचल की जनता तैयार है. प्रदेश में 19 मई को वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग इस दिन के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है. प्रदेश के मतदाताओं की सूचियों के साथ-साथ मतदान केंद्र और मतदान संचालन के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने जैसे कार्य पूरे किये जा चुके हैं. हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने मतदाताओं से जुड़े आंकड़ों के बारे में जानकारी दी.
किस संसदीय क्षेत्र में कितने मतदाता?
दिवेश कुमार ने बताया कि हिमाचल में दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों व व्हीलचेयर का भी प्रबंध करवाया जा रहा है. प्रदेश में कुल 55 नामांकन भरे गए, जिनमें से 9 रद्द किये गए, एक नामांकन वापस लिया गया, जबकि 45 नामांकन सही पाए गए. प्रदेश में 26,57,464 पुरुष मतदाता और 26,04,615 महिला मतदाता, 47 तृतीय लिंग मतदाता, यानि कुल 52,62,126 मतदाता है. इसके अलावा सेवा अहर्ता 66,647 पुरुष मतदाता व 1381 महिला मतदाता है. कुल मिलाकर हिमाचल में 53, 30,154 मतदाता हैं. कांगड़ा लोकसभा में 14,27,338, मंडी में 12,81,462, हमीरपुर में 13,62,269 और शिमला में 12,59,085 लाख मतदाता हैं.