शिमला:प्रदेश के 12 हजार पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों का नियमितीकरण का मामला जब तक सुलझ ना जाए तब तक इन शिक्षकों का रिकॉर्ड पीएमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं किया जाएगा.
विभाग को इंतजार है कि इन शिक्षकों को लेकर कोई नियम बने जिसके बाद इन्हें शिक्षा विभाग के तहत लाया जाएगा. प्रदेश के स्कूलों में 12 हजार के करीब यह पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों को अस्थाई तौर पर स्टॉप गैप अरेंजमेंट के तहत नियुक्ति दी गईं थी.
इन शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. शिक्षकों का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला हुआ है और जब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई फैसला नहीं लेता तब तक इन शिक्षकों का रिकॉर्ड प्रोग्राम मैनेजमेंट सिस्टम पर ऑनलाइन नहीं किया जाएगा.
बता दें कि मानव संपदा पोर्टल पर प्रोग्राम मैनेजमेंट सिस्टम पर सरकार ने शिक्षा विभाग के साथ अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग ने भी 60 हजार के करीब शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन इस पोर्टल पर डाल दिया है.
शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन करने के बाद रिपोर्ट सौंप देगा. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने बताया कि पीटीए, पैट, पैरा पर फाइनल निर्णय होने के बाद ही इन शिक्षकों का रिकॉर्ड पीएमआईएस पर ऑनलाइन चढ़ा दिया जाएगा. अभी डाटा ऑनलाइन नहीं चढ़ाया गया है. इसके साथ ही विभाग ने अनेकों बार शिक्षकों को ई वेतन कोड पीएमआईएस पर अपडेट करने को कहा गया है, लेकिन अभी भी इस कार्य को पूरा नहीं किया गया है.
अब इस पर शिक्षा विभाग जल्द ही उपनिदेशकों को स्कूल वाइज नोटिस जारी करने के निर्देश दे कर रिपोर्ट तलब करेगा. पीएमआईएस पर डाटा ऑनलाइन करने से शिक्षकों का तबादला भी ऑनलाइन ही होगा. किस स्कूल में कितने शिक्षक हैं. कौन सा शिक्षक किस समय से किस स्कूल में तैनात है और कार्यकाल में किन किन स्कूलों में सेवायें दी हैं इसका भी पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन ही देखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- ऊना प्रवास पर CM जयराम ठाकुर, जनता को दी करोड़ों की सौगातें