हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब शिक्षकों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध, इस पोर्टल पर 66,912 'गुरुजी' के डाटा अपडेट - 66,912 'Guruji' data updates

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 66912 शिक्षकों की सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग ने डाटा को ऑनलाइन किया.

अब शिक्षकों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध

By

Published : Oct 23, 2019, 5:20 PM IST

शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 66912 शिक्षकों की सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. शिक्षकों की भर्ती किस आधार पर हुई है और शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता क्या है यह सभी जानकारी ऑनलाइन मिल पाएगी. सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सारा रिकॉर्ड केंद्र के 'यू डायस प्लस' पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है जिससे एक क्लिक पर ही शिक्षकों का डाटा सामने आएगा.

वीडियो
पहली से वारहवीं तक के सभी शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सभी जिलों से डाटा की वेरिफिकेशन होने के बाद एसएसए की ओर से 'यू डायस प्लस' पर फाइनल भी कर दिया गया है.

'यू डायस प्लस' पर शिक्षकों का डाटा स्कूल प्रबंधन ने अपडेट किया है. इस पोर्टल पर शिक्षक कौन-कौन से स्कूल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है.
पोर्टल के माध्यम से शिक्षक की परफॉर्मेंस भी दर्शायी गई है. शिक्षकों की जानकारी को ऑनलाइन करने का उद्देश्य यह है कि शिक्षकों की परफॉर्मेंस पर केंद्र सरकार नजर रख सकें. इसके साथ ही कितने शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बेहतर कार्य कर रहे हैं इस पर भी नजर रखी जाएगी.

शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन होने से सबसे बड़ी मदद ऑनलाइन ट्रांसफर में होगी. इससे ट्रांसफर का डाटा भी ऑनलाइन होगा और पोर्टल से जानकारी मिल पाएगी कि शिक्षक कितने समय से किस स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहा है. वही ट्रांसफर से जुड़ी हर जानकारी ऑनलाइन भेजी जाएगी.

बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग ने डाटा को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पूरी की है. इस प्रक्रिया के पूरा होने से शिक्षा विभाग के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी आसानी होगी. 'यू डायस प्लस' पोर्टल पर शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी भी मिलेगी. शिक्षक ने साल में कितनी बार कक्षाएं लगाई इसका हिसाब भी 'यू डायस प्लस' पर ऑनलाइन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details