शिमलाः हिमाचल के बागवानों सेब इन दिनों मण्डियों में खूब नोट कमा रह है. प्रदेश में देसी वैरायटी के साथ-साथ विदेशों से लाया सेब इन दिनों मण्डियों में हाथों हाथ बिक रहा रहा है, जिससे प्रदेश के बागवानों को अच्छी आमदनी मिल रही है.
सेब मंडी में डार्करबेरोन गाला ने बटोरे नोट, बाजार में मांग बढ़ने से बागवान हुए खुश - डार्करबेरोन गाला ने बागवानों को अच्छे दाम दिलाए
प्रदेश में देसी वैरायटी के साथ-साथ विदेशों से लाया सेब खूब बिक रहा है और इसके साथ ही डार्करबेरोन गाला ने बागवानों को अच्छे दाम दिलाए और उनकी मेहनत सफल की.
darkbaron gained best rate
बता दें कि विदेशी सेब की एक ऐसी किस्म डार्ककबेरोन गाला ढली मंडी में हाथों-हाथ बिक गयी जिसे कोटखाई के युवा बागवान ने इस वैरायटी पर कड़ी मेहनत कर तैयार किया था.
जानकारी के अनुसार ढली मंडी में सेब 200 रुपये किलो के हिसाब से बिका यानि 10 किलो की ये पैकिंग मंडी में 200 रुपये बिकी जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है. इस वैरायटी की अगर बड़ी पैकिंग की बात की जाए तो ये पेटी 4 हजार में बिकती है.