हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब मंडी में डार्करबेरोन गाला ने बटोरे नोट, बाजार में मांग बढ़ने से बागवान हुए खुश - डार्करबेरोन गाला ने बागवानों को अच्छे दाम दिलाए

प्रदेश में देसी वैरायटी के साथ-साथ विदेशों से लाया सेब खूब बिक रहा है और इसके साथ ही डार्करबेरोन गाला ने बागवानों को अच्छे दाम दिलाए और उनकी मेहनत सफल की.

darkbaron gained best rate

By

Published : Aug 22, 2019, 3:56 PM IST

शिमलाः हिमाचल के बागवानों सेब इन दिनों मण्डियों में खूब नोट कमा रह है. प्रदेश में देसी वैरायटी के साथ-साथ विदेशों से लाया सेब इन दिनों मण्डियों में हाथों हाथ बिक रहा रहा है, जिससे प्रदेश के बागवानों को अच्छी आमदनी मिल रही है.

बता दें कि विदेशी सेब की एक ऐसी किस्म डार्ककबेरोन गाला ढली मंडी में हाथों-हाथ बिक गयी जिसे कोटखाई के युवा बागवान ने इस वैरायटी पर कड़ी मेहनत कर तैयार किया था.

डार्करबेरोन गाला सेब

जानकारी के अनुसार ढली मंडी में सेब 200 रुपये किलो के हिसाब से बिका यानि 10 किलो की ये पैकिंग मंडी में 200 रुपये बिकी जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है. इस वैरायटी की अगर बड़ी पैकिंग की बात की जाए तो ये पेटी 4 हजार में बिकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details