ठियोग: हिमाचल प्रदेश में अब सेब का सीजन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लग गया है. कारोना संकट के बीच सेब सीजन कि रफ्तार हालांकि इस साल धीमी है, लेकिन अब प्रदेश की मंडियों में सेब की आवक बढ़ने लगी है. अच्छी किस्म का सेब मंडी में अच्छे दाम बटोर रहा है.
ढली, भट्टाकुफर के सेब मंडी पराला शिफ्ट होने पर बागवानों का रुख अब पराला की तरफ ज्यादा हो गया है और पराला में नई व विडशो से लाई गई किस्में मंडी में आने लगी हैं. जिसको लेने के लिए व्यापारियों में होड़ मची हुई है. जिसका फायदा बागवानों को मिल रहा है.
आज पराला मंडी में हाफ बॉक्स सेब की कीमत दो हजार रुपए तक मिली जिससे बागवानों के चहरे पर रौनक आ गई. ठियोग की बगैन पंचायत के गांव बनाहर के बागवान विशाल बेकटा ने आज सेब की नई किस्म डार्क बेरोन गाला को पराला के लाया.