हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पराला मंडी में डार्क बेरोन गाला की धूम, जल्दबाजी में सेब न तोड़ें बागवान - Apple Market Shimla

हिमाचल प्रदेश में अब सेब का सीजन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लग गया है. कारोना संकट के बीच सेब सीजन कि रफ्तार हालांकि इस साल धीमी है, लेकिन अब प्रदेश की मंडियों में सेब की आवक बढ़ने लगी है. अच्छी किस्म का सेब मंडी में अच्छे दाम बटोर रहा है.

Apple
Apple

By

Published : Jul 26, 2020, 10:37 PM IST

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में अब सेब का सीजन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लग गया है. कारोना संकट के बीच सेब सीजन कि रफ्तार हालांकि इस साल धीमी है, लेकिन अब प्रदेश की मंडियों में सेब की आवक बढ़ने लगी है. अच्छी किस्म का सेब मंडी में अच्छे दाम बटोर रहा है.

ढली, भट्टाकुफर के सेब मंडी पराला शिफ्ट होने पर बागवानों का रुख अब पराला की तरफ ज्यादा हो गया है और पराला में नई व विडशो से लाई गई किस्में मंडी में आने लगी हैं. जिसको लेने के लिए व्यापारियों में होड़ मची हुई है. जिसका फायदा बागवानों को मिल रहा है.

आज पराला मंडी में हाफ बॉक्स सेब की कीमत दो हजार रुपए तक मिली जिससे बागवानों के चहरे पर रौनक आ गई. ठियोग की बगैन पंचायत के गांव बनाहर के बागवान विशाल बेकटा ने आज सेब की नई किस्म डार्क बेरोन गाला को पराला के लाया.

वीडियो.

जिसको देख मंडी के व्यापारी इस पर पर लूट पड़े विशाल बेकटा के हाफ बॉक्स जिसमें तो तह में सेब रखा गया था. उसकी कीमत दो सौ रुपये किलो के हिसाब से बिकी 12 से शुरू हुई बोली दो हजार तक गई, जिससे बगवान विशाल बेकटा को खुशी महसूस हुई.

विशाल बेकटा ने कहा कि बागवानों को सेब तोड़ने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. जब सब पूरी तरह से लाल हों जाए और उसका साइज पूरा हो जाए तभी बागवानों को सेब का तुड़ान करना चाहिए. आजकल बागवान सेब के रेट लेने के चक्कर में जल्दबाजी में सेब तोड़ रहे हैं, जिससे बाजार पर बुरा असर पड़ता है. सेब के अच्छी तरह तैयार होने पर अच्छे दाम और उत्पादन में इजाफा होता है. जिसका बागवानों को ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें:वायरल वीडियो: एकदम से सड़क पर आ गए बेसहारा पशु, बाल-बाल बची गाड़ी में सवार लोगों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details