शिमला: राजधानी शिमला के कृष्णा नगर इलाके पर खतरा टला नहीं है. इस इलाके में कई अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां से हादसे के साथ लगते कई मकानों को भी खाली करवा दिया है. इन सभी को अंबेडकर भवन और सामुदायिक केंद्रों में ठहराया गया है. करीब चालीस घरों को खाली करवाकर यहां से लोगों को राहत शिविर में रखा गया है. इससे पहले बीते मंगलवार यहां पर करीब 6 मकान गिर गए थे.
कृष्णा नगर पर मंडराया खतरा:शिमला शहर का कृष्णा नगर वार्ड का एक हिस्सा खतरे की जद में आ गया है. यहां मंगलवार को स्लॉटर हाउस के साथ करीब 6 मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे. जिसके बाद यहां अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है. यहां कई मकानों के आगे दरारें आ गई हैं. जिनके चलते इन मकानों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. इसके चलते प्रशासन ने यहां से लोगों को मकान खाली करवाने को कहा है. करीब चालीस घर हैं जिनको खाली करवा दिया गया है. कुछ मकान यहां बिल्कुल गिरने की कगार पर हैं जो कि कभी भी ढह सकते हैं. इन मकानों में रहने वालों को सामान तक निकालने का मौका भी नहीं मिला है क्योंकि प्रशासन ने इन मकानों में जाने पर रोक लगा दी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये मकान कभी भी गिर सकते हैं. जिसके चलते प्रशासन जोखिम नहीं ले सकता.
अंबेडकर भवन और कम्युनिटी भवन में बसेरा: प्रशासन ने कृष्णा नगर से खाली करवाए मकानों के परिवारों को अंबेडकर भवन और सामुदायिक भवन में ठहराया है. यहां पर इनके रहने खाने का का इंतजाम किया गया है. रेड क्रॉस की ओर से इन लोगों को यहां सोने के लिए कपड़े उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं गुरु सिंह सभा की ओर से इनके लिए लंगर लगाया गया है. गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी निछतर सिंह का कहना है कि प्रभावित परिवारों के लिए गुरु सिंह सभा की ओर से लंगर लगाया गया है. इसमें 300 से ज्यादा लोग हैं, जिनको लंगर में खाना खिलाया जा रहा है. इसके अलावा शहर में आपदा प्रभावित अन्य लोगों के लिए भी लंगर सभा द्वारा लंगर लगाया जा रहा है.
'राजीव आवास योजना के तहत बने मकानों में शिफ्ट हो प्रभावित':कृष्णा नगर वार्ड के पार्षद बिट्टू पाना का कहा है कि हादसे में मकान छह गिरे थे, इसमें करीब 30 परिवार थे. इसके बाद विष्णु मंदिर और मंडयाल कॉलोनी में भी दरारें आ गई हैं और यहां से भी मकानों को खाली करवा दिया गया है, ताकि कोई अनहोनी न हो. उनका कहना है कि करीब 250-300 लोगों को अंबेडकर भवन और सामुदायिक भवन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द रहने के लिए आवास उपलब्ध करवाए जाने चाहिए. कृष्णा नगर में राजीव आवास योजना के बनाए मकान प्रभावित परिवारों को आवंटित किए जाने चाहिए.