बहु में बेटी का अक्स देखते हैं 'राजा' वीरभद्र सिंह! पदम पैलेस पहुंचने पर खुशी से नाच उठे पूर्व मुख्यमंत्री - Raja Virbhadra Singh
जब राजा वीरभद्र सिंह अपनी बेटे विक्रमादित्य सिंह और बहु सुदर्शना सिंह के साथ पहली बार पदम पैलस पहुंचे इसी दौरान गेट पर पहुंचते ही वे अचानक नाच उठे
![बहु में बेटी का अक्स देखते हैं 'राजा' वीरभद्र सिंह! पदम पैलेस पहुंचने पर खुशी से नाच उठे पूर्व मुख्यमंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2664674-322-e85a6487-6c53-4289-942a-9b2bc3e55d44.jpg)
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह
रामपुर: बुशहर रियासत के राजा और हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह जब अपनी बहुरानी को लेकर रामपुर पहुंचे. रामपुर में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया तो इस दौरान वे खुशी के मारे नाच उठे. जिससे देखकर वहां पर मौजूद लोगों मे हर कोई उन्हें देखकर खुश हो गया.
जब राजा वीरभद्र सिंह अपनी बेटे विक्रमादित्य सिंह और बहु सुदर्शना सिंह के साथ पहली बार पदम पैलस पहुंचे इसी दौरान गेट पर पहुंचते ही वे अचानक नाच उठे. ऐसे में उनके मुख पर खुशी साफ नजर आ रही थी. अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह की शादी करवाने के बाद राजा वीरभद्र सिंह बहुत खुश हैं.
पदम पैलेस पहुंचने पर खुशी से नाच उठे पूर्व मुख्यमंत्री
बता दें कि बुशहर राजघराने से संबंध रखने वाले विक्रमादित्य सिंह का विवाह उदयपुर राजस्थान के राज परिवार की बेटी सुदर्शना सिंह के साथ हुआ है.
गौरतलब है कि राजा विरभद्र सिंह123वें राजा माने जाते हैं. इसके उपरांत विक्रमादित्य 124वें राजा हैं. माना जाता है कि बुशहर रियासत इनके पूर्वजों द्वारा बनाई गई थी. माना जाता है कि आज भी रामपुर के लोग इस परिवार को बेहद पसंद करते हैं.