हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में भारी बारिश से बिजली विभाग को लाखों का नुकसान, कई घंटे बत्ती रही गुल

रामपुर में भारी बारिश के कारण बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. विद्युत विभाग की टीम ने बाधित लाइनों को बहाल कर दिया है.

विद्युत विभाग रामपुर

By

Published : Aug 28, 2019, 11:39 PM IST

रामपुर: राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में मंगलवार को भारी बारिश के कारण विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ है. कई क्षेत्रों में तूफान से बिजली के पोल तक टूट गए है. साथ ही बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से कई तारें क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में लोगों को रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी.

सूचना मिलने पर विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार सुबह सात बजे पहुंचकर अपने काम में जुट गई. इसके बाद बिजली सेवा को बहाल किया गया. विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज ने बताया कि बीते कल भारी तूफान से कई बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण कई क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित हुई थी. विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत सेवा को बहाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि भारी तूफान से तारें और पोल क्षतिग्रस्त होने से विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है.

वीडियो

ये भी पढें: PM मोदी करेंगे 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत, सभी स्कूलों को LIVE दिखाने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details