ठियोग:बारिश का दौर अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बारिश के कारण दुकानों और मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीती रात को तेज बारिश से जहां नालियों का पानी घरों में घुस गया. वहीं, एक दुकान की दीवार गिर गई. मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित जनोग घाट में देर रात हुई बारिश से एक दुकान की दीवार गिर गई. वहींं, पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.
होटल संचालक महिला ने बताया नालियां साफ नहीं होने के कारण दुकान को नुकसान हुआ है. कोरोना काल में बहुत दिनों के बाद रोजी-रोटी का काम शुरू हुआ था, लेकिन फिर मुसीबत आ गई.
वहीं, अन्य एक दुकानदार ने बताया अभी तो पहली बारिश हुई उसमें ही इतना नुकसान हो गया. इसके लिए प्रशासन को मदद करनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने दुकान का जायजा लेने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा. वहीं, नुकसान का आकंलन किया जा रहा है.