हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में जोरदार बारिश से दुकान की दीवार गिरी, घरों में घुसा नालियों का पानी - Theog latest news

ठियोग में बुधवार रात को हुई जोरदार बारिश से नालियों का पानी घरों में घुस गया. वहीं, एक दुकान की दीवार गिर गई और एक अन्य दुकान को भी नुकसान हुआ. प्रशासन अब नुकसान का आकंलन कर रहा है.

Shop wall collapses due to rain in Theog
फोटो.

By

Published : Jun 25, 2020, 4:34 PM IST

ठियोग:बारिश का दौर अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बारिश के कारण दुकानों और मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीती रात को तेज बारिश से जहां नालियों का पानी घरों में घुस गया. वहीं, एक दुकान की दीवार गिर गई. मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित जनोग घाट में देर रात हुई बारिश से एक दुकान की दीवार गिर गई. वहींं, पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.

होटल संचालक महिला ने बताया नालियां साफ नहीं होने के कारण दुकान को नुकसान हुआ है. कोरोना काल में बहुत दिनों के बाद रोजी-रोटी का काम शुरू हुआ था, लेकिन फिर मुसीबत आ गई.

वीडियो.

वहीं, अन्य एक दुकानदार ने बताया अभी तो पहली बारिश हुई उसमें ही इतना नुकसान हो गया. इसके लिए प्रशासन को मदद करनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने दुकान का जायजा लेने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा. वहीं, नुकसान का आकंलन किया जा रहा है.

शिमला में पानी का संकट

राजधानी शिमला में पहली बारिश ने ही शहर में पानी का संकट खड़ा कर दिया. बारिश के चलते गिरि और गुम्मा दोनों ही परियोजनाओं में गाद भर गई है, जिसकी वजह से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही. पानी में गाद भरने की वजह से पंपिंग भी नहीं हो रही, जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो रही है.

ये भी पढ़ें :शिमलावासियों के लिए मुसीबत बनी मानसून की पहली बारिश, पानी की सप्लाई बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details