हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे दिव्यांग, सरकार को दिया अल्टीमेटम - अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे दिव्यांग

इस विरोध रैली के माध्यम से राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ ने प्रदेश सरकार को यह अल्टीमेटम दिया कि संघ की मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. सभी दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने शिमला पंचायत भवन से अपनी इस विरोध रैली को शुरू किया, जो सचिवालय जाकर समाप्त हुई.

daivayaang protest rally

By

Published : Jun 18, 2019, 3:07 PM IST

शिमला: अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ के बैनर तले विरोध रैली निकाली. सभी दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने शिमला पंचायत भवन से अपनी इस विरोध रैली को शुरू किया, जो सचिवालय जाकर समाप्त हुई. इस विरोध रैली के माध्यम से राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ ने प्रदेश सरकार को यह अल्टीमेटम दिया कि संघ की मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे दिव्यांग

गौर रहे कि काफी लंबे समय से प्रदेश में दृष्टिबाधित दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी यह मांगे पूरी नहीं हो पाई है. प्रदेश ब्लाइंड पर्सन संघ के अध्यक्ष शोबु राम ने कहा कि प्रदेश में 28 विभागों का जो बैकलॉग चिन्हित किया गया है उसमें 300 से अधिक पद खाली है, जिन्हें जल्द भरा जाए.

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे दिव्यांग

उन्होंने कहा कि बैकलॉग जितना भी है उसे निकाला जाएं. दिव्यांग चयन समिति के अधीन ही चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरा जाए. इसके साथ ही कुछ एक कॉलेजों में फीस ली जा रही है और कुछ में नहीं ली जा रही है, ऐसे में हमारी मांग है कि सभी कॉलेजों में यह फीस ना ली जाए.

वीडियो

उन्होंने कहा कि वो अपनी इन सब मांगो को लिए मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं और उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवा कर उनसे इन सब मांगो को पूरा करने की अपील की जाएगी. शोबु राम ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उनकी मांगों को मान लेते है तो संघ का यह विरोध प्रदर्शन यही बंद हो कर देगा और अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो संघ अपने इस आंदोलन को आगे भी जारी रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details