शिमलाः प्रदेश में साइबर ठग तेजी से अपना जाल फैलाते जा रहे हैं. ठगों ने अब ठगी का नया पैंतरा ढूंढ निकाला है. अब साइबर ठग एयरटेल केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करके इस प्रकार की ठगी रोकने और लोगों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
एयरटेल केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर ठगी
आजकल साइबर ठग एयरटेल केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके उनका बैंक खाता साफ कर देते हैं. जानकारी के अनुसार एयरटेल कर्मचारी बनकर साइबर ठगों द्वारा लोगों को फोन किया जाता है और केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर उनके फोन पर एक लिंक भेजा जाता है. जिसके माध्यम से फोन में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इसी दौरान साइबर ठगों द्वारा लोगों से उनकी बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड नंबर डालकर ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान लोगों की खाते से संबंधित जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है और ठग उस खाते में से सारी धनराशि उड़ा लेते हैं.
एससपी नरवीर सिंह लोगों को किया आगाह