हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों का नया पैंतरा: सिम कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर कर रहे कंगाल, बरतें ये सावधानी - Cyber Department Shimla

साइबर ठग भी इंटरनेट के इस जमाने में लोगों को ठगने के नए-नए रास्ते खोज रहे हैं. साइबर ठगी के ऐसे कई मामले हैं जिनके सामने फिल्मी कहानी भी फीकी लगने लगेगी. ठग हर रोज ठगी के नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की जरूरत होती है. इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए भी सतर्कता बरतें, खासकर जब आपके फोन पर कॉल करने वाला सिम ब्लॉक करने की धमकी दे रहा हो.

cyber crime
सायबर ठगों का नया पैंतरा

By

Published : Apr 27, 2021, 10:07 PM IST

शिमला:टेक्नोलॉजी की इस दौर में देश भर में साइबर अपराधी सक्रिय होते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड आए दिन ठगी का नया पैंतरा ढूंढ रहे हैं. शातिर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में साइबर ठग अब बीएसएनएल सिम कार्ड लॉक होने का बहाना बनाकर कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में हिमाचल में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं.

जानकारी के अनुसार साल 2021 में अब तक इस तरह के दर्जनों मामले सामने आएं हैं. ये शातिर बिहार या अन्य किसी राज्य के होते हैं लेकिन अपने आपको बीएसएनएल अधिकारी बताते हैं, जबकि ट्रू कॉलर में नम्बर देखने में पर कोलकाता का केवाईसी नंबर आता है.

क्या था मामला?

इस बात का खुलासा तब हुआ जब शिमला के संजौली में एक व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके मोबाइल के सिम कार्ड की वेरिफिकेशन पेंडिंग है और अगर वेरिफिकेशन में सहयोग नहीं किया तो 24 घण्टे में आपका सिम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके अलावा मंडी जिले में भी एक महिला को इसी तरह का मैसेज आया.

संजौली में रहने वाले व्यक्ति को जब शक हुआ तो उसने साइबर विभाग में शिकायत की. साइबर विभाग ने मामले की जांच शुरू की तो पाया कि जिस नंबर से मैसेज आया था वह बिहार का है.

साइबर फ्रॉड से सावधान.

शातिर कैसे करते हैं ठगी

साइबर ठग बीएसएनल उपभोगता को फोन या फिर सन्देश भेजते हैं कि आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा क्योंकि आपके सिम की वेरिफिकेशन पूरी नहीं हुई है. यदि सिम ब्लॉक करने से बचना चाहते हैं तो दिए गए लिंक को ओपन करें और डिटेल दें. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति झांसे में आ जाता है और दिए गए लिंक पर जा कर अपनी डिटेल देता है वैसे ही शातिर सभी डिटेल लेकर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं.

क्या कहते हैं साइबर विभाग शिमला थाने के एएसपी?

इस संबंध में जब साइबर विभाग शिमला थाने के एएसपी नरवीर सिंह राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2021 में साइबर ठगों ने इस तरह की ठगी करने की कोशिश शुरू की है. उन्होंने कहा कि शातिर फोन या मैसेज कर व्यक्ति को कहता है कि आपके मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के लिए कुछ जांच जरूरी है. ऐसे में बताए गए लिंक पर क्लिक कर डिटेल दें और जब कोई व्यक्ति ऐसे करता है तो उसका डेटा ठगों के पास चला जाता है जिससे वह ठगी को अंजाम देता है. उन्होंने कहा कि जांच में समाने आया है कि यह नंबर बिहार का है और बिहार में एसपी से संपर्क कर मामले में जांच के लिए कहा गया है.

साइबर एक्सपर्ट की सलाह.
वीडियो.

आपकी सुरक्षा, आपके हाथ

ये जुमला आपके बैंक खाते में रखी आपकी मेहनत की कमाई पर भी सटीक बैठता है क्योंकि आपके पैसे की सुरक्षा आपके हाथ है. आपकी छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को लुटा सकती है. इसलिये अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी खासकर OTP, CVV, ATM पिन किसी के साथ शेयर ना करें.

ऐसे करें बचाव

जब भी कोई अज्ञात नंबर से कोई मैसेज या फोन आये और बीएसएनएल नंबर ब्लॉक करने की बात कही जाए तो उसे इग्नोर करें. किसी अंजान नंबर से कोई लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला जाए तो भूल कर भी क्लिक ना करें. लिंक पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. अगर अप ठगी के शिकार होते हैं तो जल्द से जल्द साइबर विभाग या पुलिस को करें.

फ्रॉड से ऐसे बचें.

इतना ही नहीं, ऑफर गिफ्ट नौकरी के बदले पैसा मांगने वालों के झांसे में ना आएं. बिना जांच परख के ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट ना करें. किसी अज्ञात लिंक को खोलने या QR कोड को स्कैन करने से बचें. अगर आपके साथ ऐसी ठगी होती है तो इसकी जानकारी जल्द से जल्द पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें:रहस्य: क्या किन्नौर के लिप्पा गांव उड़कर पहुंचे थे बौद्ध धर्मगुरु पद्म संभव? हकीकत बताती रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, लेकिन प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details