शिमला: जिले में ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं. आये दिन शातिर नए-नए तरीके अपना कर ठगी कर रहे हैं. ताजा मामले में राजधानी शिमला में राज्य सरकार की जननी सुरक्षा योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. शातिरों ने योजना के नाम (Cyber Crime name of Janani Suraksha Yojana) पर बैंक खाते में 1600 रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया है. पैसा तो ट्रांसफर हुआ नहीं, लेकिन खाते में जमा 51 हजार 498 रुपए शातिर उड़ा ले गए.
ये है पूरा मामला:पुलिस को दी शिकायत में कमल चंद जोकि लोअर चैप्सली का रहने वाला है, ने बताया कि 22 मई को सुबह 10:50 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले शातिर ने अपना नाम अविनाश कुमार बताया. उसने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है. उसने कहा कि आपकी पत्नी की प्रसूति कमला नेहरू अस्पताल में हुई है. सरकार की योजना के (Cyber Crime name of Janani Suraksha Yojana) तहत आपको 1600 रुपए दिए जाएंगे. जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार यह पैसा देती है.70505-98487 नंबर से यह कॉल आया था. शातिर ने कहा कि पैसे बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे. पहले उसने बैंक अकाउंट नंबर मांगा उसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को मांगा. ओटीपी बताने के कुछ ही समय बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि बैंक खाते से 51,498 रुपए निकाल लिए गए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.