शिमला: करीब ढाई महीने से कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में जहां एक ओर ओवरऑल क्राइम रेट में कमी आई है. वहीं, दूसरी ओर साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं. सोशल मीडिया पर आईडी हैक कर पैसे ठगने के मामलों में इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
हिमाचल में इस साल अब तक 700 सायबर क्राइम के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 300 मामले विभिन्न तरह की फाइनेंशियल ठगी के हैं. वहीं, करीब 350 मामले सोशल मीडिया पर ठगी के दर्ज किए गए हैं. इनमें अधिकतर शिकायतें लॉकडाउन के दौरान दर्ज की गई हैं. लॉकडाउन के दौरान हिमाचल में 3 मामले गाड़ियों को सस्ते दाम में बेचने के आए थे. जिसमें दो लोगों के साथ डेढ़ लाख और 50 हजार रुपये की ठगी हुई.
लॉकडाउन में क्यों बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले
कोरोना महामारी में हाइजीन के मानकों का ध्यान रखते हुए अधिकतर लोगों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन पैसों का लेन-देन किया. ऐसे में हैकर्स के निशाने पर कई लोग आए जिन्होंने पैसों के लेन-देन के दौरान लापरवाही बरती. वहीं, कुछ लोगों के पासवर्ड को भी हैक किया गया.
पढ़ें: COVID-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 317 पहुंची, 109 हुए स्वस्थ
हैकर्स के निशाने पर बेरोजगार युवा
भारत में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सेक्टर्स में आई मंदी से लाखों लोगों को अपनी जॉब्स से हाथ धोना पड़ा है, जिनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे में हैकर्स नौकरी के इच्छुक युवाओं की डिटेल हासिल कर उन्हें नौकरी देने का झांसा देकर पैसे की ठगी कर रहे हैं. कुछ शातिर युवाओं को विदेशों में नौकरी देने की एवज में मोटी रकम वसूल चुके हैं.